Aamir Khan Daughter Ira Khan : कहाँ होगी शादी आमिर खान की बेटी आयरा खान की ? कहाँ होगा ग्रैंड रिसेप्शन ?
खबरों के अनुसार, आयरा खान Ira khan और नुपुर शिखारे Nupur Shikhare, 3 जनवरी को मुंबई की एक मैरिज कोर्ट में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराएंगे| कोर्ट मैरिज दोपहर लगभग 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच होना तय हुआ है| इसके बाद दोनों होटल ताज एंड में एक छोटी सी पार्टी रखेंगे। पार्टी में दोनों का पूरा परिवार और कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। इसके बाद दोनों उदयपुर के लिए रवाना हो जाएँगे |कहाँ होगी शादी आमिर की बेटी आयरा खान की ?
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding : इरा संग नुपुर शिखारे की शादी
आमिर खान न ही सिर्फ मूवी स्टार हैं (Aamir Khan Movies) बल्कि एक पिता भी हैं, आयरा खान आमिर की बेटी हैं (Aamir Khan Daughter) और इन दिनों आयरा अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। आयरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखारे से शादी करने जा रही हैं | इस जोड़े ने ऐलान की थी कि 3 जनवरी को दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ेंगे और जीवन भर साथ रहने की कसम खाएंगे।
इसके बाद अपडेट आया कि आयरा Ira और नुपुर Nupur, 3 जनवरी को पहले कोर्ट मैरिज कर लेंगे। अब नई जानकारी से पता चला है कि दोनों की ग्रैंड शादी कहां और कब होगी।
आयरा खान की होगी ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन
जानकारी के मुताबिक, Ira khan और Nupur Shikhare 3 जनवरी को मुंबई की एक कोर्ट में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराएंगे| कोर्ट मैरिज दोपहर लगभग 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा | इसके बाद दोनों होटल ताज एंड में एक पार्टी रखेंगे। पार्टी में दोनों का परिवार और कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। इसके बाद दोनों उदयपुर के लिए रवाना हो जाएँगे आगे की तैयारियों के लिए |
आयरा खान और नुपुर शिखारे उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी 8 जनवरी को उदयपुर राजस्थान में होगी| आमिर खान अपनी प्यारी बेटी को राजकुमारी की तरह शादी में विदा करेंगे | 13 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा जिसमे की फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स और देश के कुछ बिजनेस की बड़ी हस्तियां आने की संभावना है |
आयरा खान की हल्दी और नया अंदाज
आयरा खान Ira khan और नुपुर शिखारे Nupur Shikhare की वेडिंग को लेकर आमिर खान Aamir Khan, आमिर की एक्स वाइफ (Aamir Khan Wife) और पुरा परिवार बहुत खुश हैं | इनकी शादी के बारे में कुछ न कुछ नए अपडेट्स हर रोज़ आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले आमिर खान को अपनी बेटी के लिए गहने खरीदते हुए देखा गया था। हल्दी सेरेमनी के दौरान घर की सारी महिलाएं पारंपरिक मराठी आउटफिट में दिखाई दीं । आयरा खान भी, हल्दी सेरेमनी से पहले बहार शॉपिंग करते हुए नजर आईं |
Ira khan के जैसे ही, पहले भी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Nick Jonas), कियारा आडवाणी (Kiara) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti) जैसे कई फिल्म सेलिब्रिटी की ग्रैंड वेडिंग उदयपुर राजस्थान में हुई है। राजस्थान के उदयपुर और जयपुर लोकेशन फ़िल्मी सितारों तथा कई बिजनेस की बड़ी हस्तियों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली पसंद बन चुका है | फैंस को जैसे आमिर की नई फिल्म (Aamir Khan New Movie) का इंतज़ार रहता है, वैसे ही आयरा खान और नुपुर शिखारे की शादी को लेकर फैंस काफी खुश हैं और इंतज़ार में हैं की फ़िल्म स्टार आमिर खान, बेटी की शादी और रिसेप्शन कितनी ग्रैंड करते है, इसका फैंस को इंतज़ार रहेगा हैं |